प्रतिनिधि सोनुवापश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान नरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरूवार को सोनुवा थाने का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने थाने की विधी-व्यवस्था, सुरक्षा आदि का जायजा लिया़ मिली जानकारी के मुताबिक एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारी बृजालाल राम से थाने में चल रहे मामले के बारे मंे पुछताछ की़ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाने के साफ-सफाई को देखते हुए संतुष्टता जाहीर की़ इस मौके पर चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक प्रियदर्शी उपस्थित थे़ रूपापोस मंे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, सोनुवामकर पर्व के साथ क्षेत्र मंे जगह-जगह पर मुर्गापाड़ा व खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हो गया है़ प्रखंड के रूपापोस में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया़ जिसमें आयोजित समिति द्वारा छोटे-छोटै बच्चों के बीच बैलून फोड़, मेंढ़क रेस, मुर्गा-लड़ाई, सुई धागा, रस्सी कूद आदि तरह-तरह के खेल का आयोजन किया गया. मौके पर सफल प्रातिभागी को पुरस्कृत किया गया़ इसके अलावे 16 जनवरी को मधुपुर, 18 व 19 को बिनका, 19 व 20 को वृंदावन, 23 व 24 को अर्जुनपुर, 24 व 25 को मदांगजाहीर, 26 व 27 जनवरी को महुलडीहा गांव में खेलकूद व मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया जायेगा़ 19 को होगी आइपीपीइ योजनाओं का चयनसोनुवा, सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार मंे प्रखंड के सघन जनसहभागी (आइपीपीइ) योजनाओं के चयन के लिए 19 जनवरी को बैठक का आयोजन किया जायेगा़ यह जानकारी बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने दी़ उन्होंने बताया कि बैठक मेंं गांव के विकास के लिए योजनाओं का चयन किया जाने के साथ योजनओं को पंचायत समिति अनुमोदित भी की जायेगी़
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
एसपी ने किया सोनुवा थाने का निरीक्षण
Advertisement
प्रतिनिधि सोनुवापश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान नरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरूवार को सोनुवा थाने का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने थाने की विधी-व्यवस्था, सुरक्षा आदि का जायजा लिया़ मिली जानकारी के मुताबिक एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारी बृजालाल राम से थाने में चल रहे मामले के बारे मंे पुछताछ की़ निरीक्षण के क्रम में […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement