जमशेदपुरः चोरी के अल्युमिनियम तार के साथ पकड़े गये टाटा स्टील के एलडी 3 के एनएस ग्रेड कर्मचारी अनिल कुजूर को जेल भेज दिया गया है.
अमूमन, कंपनी के स्थायी कर्मचारी को जेल नहीं भेजा जाता है, लेकिन इस नये मामले से मजदूरों में दहशत हो गयी है. इसको लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के ऊपर भी दबाव बनना शुरू हो गया है. काम के बाद घर लौट रहे अनिल कुजूर को बर्मामाइंस गेट के पास अल्युमिनियम तार के साथ पकड़ा गया था. आरोप लगा कि चोरी कर तार ले जाया जा रहा था. इसके बाद अनिल को पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब तक ऐसे किसी मामले में कंपनी के स्थायी कर्मचारी के पकड़े जाने पर उसे सस्पेंड टिल पेंडिंग इनक्वायरी (जांच पूरी तरह होने तक निलंबित) किया जाता रहा है.
सुरक्षाकर्मी को जेल क्यों नहीं
काम के दौरान घूस लेकर लाखों का माल टपाने वाले मामले में स्टिंग ऑपरेशन में कई सुरक्षाकर्मी फंसे. इस मामले में भी सस्पेंशन ही किया गया. लाखों का माल गायब कराने वाले सुरक्षाकर्मियों को जेल नहीं भेजा गया.