तेली समाज ने सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर. झारखंड प्रदेश तेली समाज ने बिना खतियान जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए खतियान की मांग की जा रही है, लेकिन बहुतों के पास खतियान नहीं है. जिससे यहां के स्कूल-कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को बहुत ही कठिनाइयों […]
जमशेदपुर. झारखंड प्रदेश तेली समाज ने बिना खतियान जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए खतियान की मांग की जा रही है, लेकिन बहुतों के पास खतियान नहीं है. जिससे यहां के स्कूल-कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि खतियान की जगह शपथ पत्र या जाति समाज द्वारा दिया हुआ प्रमाण पत्र के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने का आदेश दिया जाये.