17 को नक्सली बंद, सीआरपीएफ ने संभाला मोरचा
संवाददाता, किरीबुरूचौपारण थाना क्षेत्र के गया से सटे झारखंड-बिहार सीमा के जंगल में पिछले दिनों माओवादियों से हुई मुठभेड में तीन नक्सली मारे गये. जिसके विरोध में नक्सलियों द्वारा 17 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद आहूत किया गया. इस वजह से गुरुवार की सुबह से ही सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे […]
संवाददाता, किरीबुरूचौपारण थाना क्षेत्र के गया से सटे झारखंड-बिहार सीमा के जंगल में पिछले दिनों माओवादियों से हुई मुठभेड में तीन नक्सली मारे गये. जिसके विरोध में नक्सलियों द्वारा 17 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद आहूत किया गया. इस वजह से गुरुवार की सुबह से ही सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा में लगे हैं. गुरुवार की सुबह भारी संख्या में जवानों ने पैदल गश्त करते हुए सारंडा जंगल में प्रवेश किया. बंद गुरुवार रात 12 बजे से प्रभावी है. पुलिस व सीआरपीएफ क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों आदि की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बंद के दौरान नक्सली अपने मारे गये साथियों के विरोध में विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुठभेड़ में पुलिस ने तीन माओवादियों को चौपारण थाना क्षेत्र में उस समय मार गिराया था, जब वे बैठक कर रहे थे. उनके शवों के साथ पुलिस ने 1-एसएलआर, 1-इंसस, 1-थ्रिनॉट थ्री राइफल, लगभग साढ़े छह लाख रुपये व भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद किये थे.