नरोत्तम दास का पैर टूटा दोमुहानी का जोड़
जमशेदपुर : झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा आयोजित टुसू मेला के दौरान मंच से गिरे नरोत्तम दास का बांया पैर टूट गया है. टीएमएच में उन्हें बेहोशी की हालत में ले जाया गया था. सोनारी दो मुहानी स्थित आयोजन स्थल पर बनाये गये मंच पर वे पहली पंक्ति में बैठे थे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद […]
जमशेदपुर : झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा आयोजित टुसू मेला के दौरान मंच से गिरे नरोत्तम दास का बांया पैर टूट गया है. टीएमएच में उन्हें बेहोशी की हालत में ले जाया गया था. सोनारी दो मुहानी स्थित आयोजन स्थल पर बनाये गये मंच पर वे पहली पंक्ति में बैठे थे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. जैसे ही वे कुर्सी से उठे, उन्हें चक्कर आ गया और मुंह के बल मंच से नीचे गिरे. उनके शरीर में भी चोटें आयीं हैं. आयोजन समिति के प्रमुख मोहन कर्मकार ने अपने वाहन से उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच भेजवाया. इसके बाद टीएमएच में उनका हाल जानने के लिए मोहन कर्मकार, राजू गिरी, गणेश चौधरी, महावीर मुर्मू, अजय रजक, आजाद, पुरेंद्र सिंह, जया साहू, उमा साहू, रवि नायडु, मनोज पांडेय के अलावा काफी लोग पहुंचे.