बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में आयोजित हुई श्रीमदभागवत कथा (फोटो : उमा.)
‘मोक्ष का मार्ग है श्रीमदभागवत’ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में ओम सनातन धर्म प्रचार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई. मुख्य अतिथि एपी राव ने पूजा-अर्चना कर अनुष्ठान की शुरुआत की. कथावाचक आचार्य संजय पराशर जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया. उन्होंने कहा […]
‘मोक्ष का मार्ग है श्रीमदभागवत’ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में ओम सनातन धर्म प्रचार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई. मुख्य अतिथि एपी राव ने पूजा-अर्चना कर अनुष्ठान की शुरुआत की. कथावाचक आचार्य संजय पराशर जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से सुख, शांति, समृद्धि, धर्म, अर्थ व मोक्ष की प्राप्ति होती है. सभी पापों को नाश हो जाता है संजय पराशर जी ने कहा कि रामकथा जीवन को सुधारती है और श्रीमद्भागवत कथा मरण को. यानी श्रीमद्भागवत मोक्ष का मार्ग है. इसे सुनने से सभी पापों का नाश हो जाता है. आयोजन में संघ के शत्रुघ्न प्रसाद, प्रभाकर मिश्र, राजकुमार वर्मा, संजीव झा, कृष्णा मंडल, अमर कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, बिंदा सोना, निरंजन झा, सीमा शर्मा, पुनीता वर्मा, काजल, ताप्ति दत्ता, बसंती भौमिक, कल्याणी दास, गीतांजलि बोस, छोटू तिर्की, अंकित झा, जीतू सहाय, धर्मेंद्र तिवारी समेत काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.