आसमां का वर्कशॉप (ऋषि)

बच्चों से सीखे डांस के गुर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जीटीवी के डांस इंडिया डांस फेम अभिक के साथ 40 बच्चों ने कांटेम्परी डांस के गूर सीखे. तीन दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन गुरुवार को डांस इंस्टीट्यूट आसमां द्वारा साकची स्थित इंस्टीट्यूट में किया गया. जिसमें एसटी/एससी और नि:शक्त बच्चों को नि:शुल्क एंट्री दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:03 PM

बच्चों से सीखे डांस के गुर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जीटीवी के डांस इंडिया डांस फेम अभिक के साथ 40 बच्चों ने कांटेम्परी डांस के गूर सीखे. तीन दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन गुरुवार को डांस इंस्टीट्यूट आसमां द्वारा साकची स्थित इंस्टीट्यूट में किया गया. जिसमें एसटी/एससी और नि:शक्त बच्चों को नि:शुल्क एंट्री दी गयी. उभारी जायेगी बच्चों की कला आसमां के निदेशक संजय सतपथी के नेतृत्व में वर्कशॉप का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप का मकसद शहर के बच्चों को कला से जोड़ना है. बच्चों को मंच देकर उन्हें टीवी और अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तैयार किया जाता है. संस्था द्वारा ऐसे कई वर्कशॉप का आयोजन पहले किया जा चुका है. वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चों ने टीवी पर प्रदर्शन दिया है. जानकारी के मुताबिक इच्छुक प्रतिभागी अब भी वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version