कदमा : युवती से छेड़खानी, धमकी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के अनिल सुरपथ निवासी युवती से कदमा बाजार में छेड़खानी की गयी. इसका विरोध करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. युवती ने इस संबंध में कोर्ट में शिकायतवाद किया है. कोर्ट के आदेश पर कदमा थाना में कदमा बाजार स्थित खुशी कम्यूनिकेशन के मालिक आलम के खिलाफ मामला दर्ज […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के अनिल सुरपथ निवासी युवती से कदमा बाजार में छेड़खानी की गयी. इसका विरोध करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. युवती ने इस संबंध में कोर्ट में शिकायतवाद किया है. कोर्ट के आदेश पर कदमा थाना में कदमा बाजार स्थित खुशी कम्यूनिकेशन के मालिक आलम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 23 अक्तूबर 2013 को युवती ने खुशी कम्यूनिकेशन से एक कंप्यूटर खरीदा था. दो माह के बाद से कंप्यूटर में समस्या आयी. इसकी शिकायत युवती ने दुकानदार से की. दुकानदार ने कंप्यूटर दुरुस्त कर दे दिया. कुछ दिनों के बाद दोबारा कंप्यूटर में शिकायत आयी. इसपर दुकानदार ने शिकायत दूर करने के बजाय अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी.