6.1 लाख की लागत से बनेगी संप्रेक्षण गृह की चहारदीवारी
संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह स्थित संप्रेक्षण गृह की चहारदीवारी ऊंची होगी. इस पर 6. 01 लाख खर्च आयेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. शुक्रवार (18 जनवरी) से टेंडर फॉर्म की बिक्री होगी. 21 जनवरी को तीन बजे तक टेंडर फॉर्म जमा होगा. उसी दिन साढ़े तीन बजे टेंडर खुलेगा. प्रभात खबर […]
संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह स्थित संप्रेक्षण गृह की चहारदीवारी ऊंची होगी. इस पर 6. 01 लाख खर्च आयेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. शुक्रवार (18 जनवरी) से टेंडर फॉर्म की बिक्री होगी. 21 जनवरी को तीन बजे तक टेंडर फॉर्म जमा होगा. उसी दिन साढ़े तीन बजे टेंडर खुलेगा. प्रभात खबर में ‘ संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा खतरे में’ खबर प्रकाशित करने के बाद चहारदीवारी को ऊंचा कराने का निर्णय लिया गया है. दिसंबर में संप्रेक्षण गृह से दो बच्चे भाग गये थे. एक बच्चा आ गया था, लेकिन दूसरा अब तक फरार है.