सोनारी एरोड्रम के पास दो टेंपो में टक्कर, दो घायल (ऋषि की लाइव फोटो है) 43 से 45
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुुरुवार को सोनारी एरोड्रम के पास ओवरटेक के दौरान पैसेंजर टेंपो ने मालवाहक टेपों में जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोमुहानी की तरफ से आ रहा मालवाहक टेंपो तीन बार पलटी मारते हुए नाली में जा फंसा. टेंपो में चालक-खलासी दोनों फंस गये. इसी बीच पैसेंजर टेपो (जेएच05एआर-3652) का चालक […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुुरुवार को सोनारी एरोड्रम के पास ओवरटेक के दौरान पैसेंजर टेंपो ने मालवाहक टेपों में जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोमुहानी की तरफ से आ रहा मालवाहक टेंपो तीन बार पलटी मारते हुए नाली में जा फंसा. टेंपो में चालक-खलासी दोनों फंस गये. इसी बीच पैसेंजर टेपो (जेएच05एआर-3652) का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक टेंपो (जेएच05आर-0815) में फंसे मोना और महेश को लोगों ने बाहर निकाला. सूचना पाकर सोनारी पुलिस पहुंची. पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया और घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा.