मालिकाना की फाइल खंगालने मंे जुटा प्रशासन (ब्रजेश को भेज देंगे)
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दिल्ली की तर्ज पर 86 समेत अन्य बस्तियों को नियमित करने की घोषणा करने के बाद जिला प्रशासन भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.बस्तियों को नियमित करने के संबंध में जिला प्रशासन को अब तक किसी तरह का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा […]
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दिल्ली की तर्ज पर 86 समेत अन्य बस्तियों को नियमित करने की घोषणा करने के बाद जिला प्रशासन भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.बस्तियों को नियमित करने के संबंध में जिला प्रशासन को अब तक किसी तरह का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भविष्य में इससे संबंधित रिपोर्ट मांगे जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है और वर्षों पुरानी फाइल खंगाली जा रही है. उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग से मालिकाना संबंधी फाइल की मांग की गयी है.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को जमशेदपुर में कहा था कि 86 बस्तियों को नियमित करने के लिए दिल्ली से नियमावली मंगा कर नगर विकास विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि दिल्ली की तरह 86 बस्ती के लिए भी नियमावली बन सके. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है.