साहित्य से समाज की बेहतरी होती है : सरयू
फोटो है हैरी 3वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाहित्य से समाज की बेहतरी होती है. सरकार के स्तर पर भी इसका लाभ मिलता है. यह बातें विधायक सरयू राय ने कहीं. श्री राय गुरूवार को बिष्टुपुर स्थित एएसएल ट्वीन टावर में घाटशिला के वरीय शिक्षक परशुराम सिन्हा के ‘ऑवर प्रेजेंट इंडिया’ शीर्षक पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित […]
फोटो है हैरी 3वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाहित्य से समाज की बेहतरी होती है. सरकार के स्तर पर भी इसका लाभ मिलता है. यह बातें विधायक सरयू राय ने कहीं. श्री राय गुरूवार को बिष्टुपुर स्थित एएसएल ट्वीन टावर में घाटशिला के वरीय शिक्षक परशुराम सिन्हा के ‘ऑवर प्रेजेंट इंडिया’ शीर्षक पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री राय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के लिए जरूरी है कि साहित्य बेहतर हो और लोग साहित्य से जुड़ सकें. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर समाजसेवी अशोक गोयल, जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह, मुरलीधर केडिया, जीतेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, मुकुल मिश्रा, राकेश पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी खाकर मनायी मकर संक्रांतिविधायक सरयू राय ने मकर संक्रांति के मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी खाकर खुशियां मनायी. इस दौरान काफी लोगों से मुलाकात की और सबको जोड़ने का प्रयास किया.