मैथिली को द्वितीय राजभाषा की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन मैथिली परिषद 2
संवाददाता, जमशेदपुर मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में परिषद की ओर से पुरी दरभंगा ट्रेन को भाया टाटानगर से जयनगर तक चलाने, टाटा से जयनगर तक नयी सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, टाटा- छपरा ट्रेन […]
संवाददाता, जमशेदपुर मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में परिषद की ओर से पुरी दरभंगा ट्रेन को भाया टाटानगर से जयनगर तक चलाने, टाटा से जयनगर तक नयी सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, टाटा- छपरा ट्रेन में दरभंगा जयनगर के लिए लिंक ट्रेन लगाने, ( समस्तीपुर से दरभंगा के लिए अलग किया जाये), ट्रेन नंबर 17005/6 दरभंगा हैदराबाद को राउरकेला से आसनसोल भाया टाटानगर से जयनगर करने, ट्रेन नंबर 17007/8 दरभंगा सिकंदराबाद को राउरकेला से आसनसोल भाया टाटा से जयनगर करने की मांगें शामिल है. झारखंड में मैथिली भाषियों की आबादी लगभग 50 लाख है. परिषद की ओर से मांग की प्रतिलिपि रेल राज्य मंत्री, सांसद, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर सहित अन्य लोगों को भेजा गया है. प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा, सचिव भगवान झा, जिला महासचिव प्रमोद झा, डॉ ममता झा, पंकज झा, अमलेश झा उपस्थित थे.