ई रिक्शा के लिए जेएनएसी में टेंडर
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) में गरीबों को बैटरी चालित 50 ई रिक्शा देने के लिए गुरुवार को टेंडर हुआ. टेंडर में सात लोगों ने भाग लिया. टेंडर साढ़े तीन बजे जेएनएसी कार्यालय में हुआ. वैसे रिक्शा चालक जिनकी अपनी रिक्शा नहीं है तथा शहरी गरीब हंै. उन्हें प्राथमिकता के साथ […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) में गरीबों को बैटरी चालित 50 ई रिक्शा देने के लिए गुरुवार को टेंडर हुआ. टेंडर में सात लोगों ने भाग लिया. टेंडर साढ़े तीन बजे जेएनएसी कार्यालय में हुआ. वैसे रिक्शा चालक जिनकी अपनी रिक्शा नहीं है तथा शहरी गरीब हंै. उन्हें प्राथमिकता के साथ ई रिक्शा दिया जायेगा. ई रिक्शा की 10 प्रतिशत राशि चालक को वाहन करनी होगी और शेष 90 प्रतिशत राशि सरकार अनुदान देगी. जल्द ही लाभुकों का चयन कर ई- रिक्शा दिया जायेगा.