मकर पर संसर्ग ने बांटे वस्त्र, बर्तन (संपादित)
जमशेदपुर. टुसू -मकर संक्रांति के अवसर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था संसर्ग द्वारा साकची गांधी घाट में लोगों के बीच बर्तन, वस्त्र एवं अन्न का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ शालीग्राम यादव ने किया. उन्होंने बीमार वृद्धा को अन्न, बर्तन देकर उनके लिए मंगल कामना की. कार्यक्रम में संस्था […]
जमशेदपुर. टुसू -मकर संक्रांति के अवसर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था संसर्ग द्वारा साकची गांधी घाट में लोगों के बीच बर्तन, वस्त्र एवं अन्न का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ शालीग्राम यादव ने किया. उन्होंने बीमार वृद्धा को अन्न, बर्तन देकर उनके लिए मंगल कामना की. कार्यक्रम में संस्था के महासचिव शक्तिव्रत, अधिवक्ता ज्योति साहु, एसपीसीए के निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, युवा उद्यमी आनंद कीर्ति, वंदना झा, मोहन, मंजीत सिंह, प्रशांत, उत्कर्ष उपस्थित थे.