हेल्थ बुलेटिन – डॉ जेके लाएक

डॉ जेके लाएक, आर्थोरोस्कोपिक सर्जन किसी भी इंज्यूरी को न करें नजरअंदाजखेलने के दौरान या एक्सीडेंट के चलते जोड़ों में चोट आती रहती है लेकिन उसका पता नहीं चलता. एक्स-रे में भी इस प्रकार की चोट नजर नहीं आती. सामान्य तौर पर लोग इसे आम दर्द मान कर नजरअंदाज कर देते हैं. यह गलत हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 5:02 PM

डॉ जेके लाएक, आर्थोरोस्कोपिक सर्जन किसी भी इंज्यूरी को न करें नजरअंदाजखेलने के दौरान या एक्सीडेंट के चलते जोड़ों में चोट आती रहती है लेकिन उसका पता नहीं चलता. एक्स-रे में भी इस प्रकार की चोट नजर नहीं आती. सामान्य तौर पर लोग इसे आम दर्द मान कर नजरअंदाज कर देते हैं. यह गलत हैं. जब व्यक्ति दौड़ते हैं या खेलने जाते हैं उस समय दर्द का एहसास होता है. अक्सर चोट की जगह पर सूजन दिखायी दे जाता है. ऐसे में मरीज में इस प्रकार के लक्षण दिखायी दे तो उन्हे डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. डॉक्टर इसका पता दो तरीके से करते हैं. पहला, क्लिनिकल एग्जामिन कर और दूसरा, एमआरआइ टेस्ट कर. डॉक्टर क्रूसिएट लिगामेंट इंज्यूरी का आर्थोरोस्कोपिक लिगामेंट इंज्यूरी रिकंस्ट्रक्शन के जरिये इलाज करते हैं. बीमारी/हेल्थ – क्रूसिएट लिगामेंट इंज्यूरीलक्षण- दर्द का एहसास होता है. दौड़ते समय इम्बेलेंस का एहसास होता है. सूजन भी दिखायी देता है. उपाय- ऑर्थरोस्कोपिक लिगामेंट इंज्यूरी रिकंस्ट्रक्शन के जरिए इलाज होता है इलाज.

Next Article

Exit mobile version