मानगो : रिक्शाचालक ने गला काटा, भरती (मनमोहन 5)
जमशेदपुर. मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी रिक्शाचालक व फूल का काम करने वाले मो रफीक उर्फ राकेश खन्ना ने अपना गला काट लिया. उसे गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल लाया गया. घटना के बाद पुलिस उसके परिवार वालों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक मो रफीक नशे का आदी है. नशीला पदार्थ नहीं मिलने […]
जमशेदपुर. मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी रिक्शाचालक व फूल का काम करने वाले मो रफीक उर्फ राकेश खन्ना ने अपना गला काट लिया. उसे गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल लाया गया. घटना के बाद पुलिस उसके परिवार वालों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक मो रफीक नशे का आदी है. नशीला पदार्थ नहीं मिलने से वह तनाव में था. इसी में उसने अपना गला काट लिया.घाटशिला : आग से पति-पत्नी जलेघाटशिला के मसादरा गांव में बीती रात पति-पत्नी दोनों बीती रात आग से झुलस गये. उन्हें एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि टुसू पर्व मनाने के बाद चीता मार्डी तथा गुना राम दोनों पुआल बिछाकर सो गये थे. बगल में ढिबरी जल रही थी. रात में ढिबरी पलट जाने से पुआल में आग लग गयी तथा दोनों झुलस गये.