घाटशिला : आग से पति-पत्नी जले
जमशेदपुर. घाटशिला के मसादरा गांव में बीती रात पति-पत्नी दोनों बीती रात आग से झुलस गये. उन्हें एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि टुसू पर्व मनाने के बाद चीता मार्डी तथा गुना राम दोनों पुआल बिछाकर सो गये थे. बगल में ढिबरी जल […]
जमशेदपुर. घाटशिला के मसादरा गांव में बीती रात पति-पत्नी दोनों बीती रात आग से झुलस गये. उन्हें एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि टुसू पर्व मनाने के बाद चीता मार्डी तथा गुना राम दोनों पुआल बिछाकर सो गये थे. बगल में ढिबरी जल रही थी. रात में ढिबरी पलट जाने से पुआल में आग लग गयी तथा दोनों झुलस गये.