14 से 16 फरवरी तक प्रस्तावित झारखंड युवा महोत्सव-2015वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आगामी 14 से 16 फरवरी तक झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके मद्देनजर कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देश पर कॉलेजों छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर महोत्सव के लिए लोगो, मैसकॉट व थीम तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं से लोगो, मैसकॉट व थीम तैयार कर प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी थीं. इसमें कॉलेज की 25 छात्राएं शामिल हुईं. निर्णायक मंडली द्वारा चयनित श्रेष्ठ प्रवृष्टियां कोल्हान विश्वविद्यालय को सौंपी जायेंगी. सभी कॉलेज से प्राप्त प्रविष्टियों का विश्वविद्यालय पर चयन कर विभाग को सौंपा जायेगा. राज्य भर के कॉलेज व विश्वविद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ लोगो, मैसकॉट व थीम का चयन किया जायेगा. उनमें से चयनित सर्वश्रेष्ठ थीम पर महोत्सव आधारित होगा. साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां महोत्सव का लोगो व मैसकॉट होंगी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने बताया कि कॉलेज की निर्णायक मंडली में डॉ लक्ष्मी झा, सायंतनी बनर्जी, सुमन व डॉ अमिताभ बोस शामिल थे.कॉलेज स्तर पर चयनित गयी प्रविष्टियां- मैसकॉट : प्रथम-ऋषिका कुमारी / द्वितीय-वी रुक्मणी नायर / तृतीय-आशा- लोगो : प्रथम-आसमां खान / द्वितीय-वी रुक्मणी नायर / तृतीय-पूजा रानी मिश्र- थीम : प्रथम, द्वितीय व तृतीय (श्रेष्ठ तीन प्रविष्टियां)-स्वर्णलता
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने तैयार किया मैसकॉट, लोगो व थीम (फोटो : 16 ग्रेजुएट लोगो, मैसकॉट व थीम)
Advertisement
14 से 16 फरवरी तक प्रस्तावित झारखंड युवा महोत्सव-2015वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आगामी 14 से 16 फरवरी तक झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके मद्देनजर कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देश पर कॉलेजों छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर महोत्सव के लिए लोगो, मैसकॉट व […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement