गणतंत्र दिवस -डॉली महतो
डॉली महतो, बिष्टुपुरडॉक्टर बन करूंगी देशसेवा मैं एक स्टूडेंट हूं और मेडिकल की तैयारी कर रही हूं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं कहना चाहती हूं कि सभी को देश हित में काम करना चाहिए ताकि देश की तरक्की हो सके. मैं आने वाले दिनों में मेडिकल लाइन में देश के लिए कुछ करना चाहती […]
डॉली महतो, बिष्टुपुरडॉक्टर बन करूंगी देशसेवा मैं एक स्टूडेंट हूं और मेडिकल की तैयारी कर रही हूं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं कहना चाहती हूं कि सभी को देश हित में काम करना चाहिए ताकि देश की तरक्की हो सके. मैं आने वाले दिनों में मेडिकल लाइन में देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. मैं जरूरतमंदों की मुफ्त में इलाज करूंगी. देश में एक से बढ़कर एक डॉक्टर हैं. डॉक्टरों को देशवासियों के लिए अपना योगदान देना चाहिए. आये दिन देश में आतंकी हमला होता रहता है. खासतौर पर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को आतंकी भारत में अशांति फैलाना चाहता है. यह कहीं से भी सही नहीं है. आज देश को जरूरत है विकास की, शांति की. सभी देशवासियों को इस दिशा में काम करना चाहिए.