हाइवा ने टेंपो को चपेट में लिया, दो की मौत
जमशेदपुरः जुगसलाई स्थित टाटा स्टील ब्रिज के नीचे शुक्रवार को तेज रफ्तार हाइवा (जेएच-05एक्स-2551) ने रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ऑटो (जेएच-05एआर-9635) को सामने से चपेट में ले लिया. हादसे में घायल बंगाली साव और दीपाली धर की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 70 वर्षीय श्री साव धनबाद के हीरापुर में […]
जमशेदपुरः जुगसलाई स्थित टाटा स्टील ब्रिज के नीचे शुक्रवार को तेज रफ्तार हाइवा (जेएच-05एक्स-2551) ने रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ऑटो (जेएच-05एआर-9635) को सामने से चपेट में ले लिया.
हादसे में घायल बंगाली साव और दीपाली धर की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 70 वर्षीय श्री साव धनबाद के हीरापुर में अभय सुंदरी स्कूल के पास रहते थे और सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी थे. 50 वर्षीय दीपाली धर मकदमपुर परसुडीह की रहनेवाली थीं.
हादसे में शास्त्रीनगर, कदमा निवासी ऑटो चालक पेडला, तथा उमानाथ गुप्ता (42) गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका आइसीयू में इलाज चल रहा है. बंगाली साव के पड़ोसी हैं घायल उमानाथ गुप्ता. दोनों परिवार के लोग धनबाद से जमशेदपुर के लिए निकले थे.
हादसे में घायल उमानाथ गुप्ता (70) की हालत गंभीर है. उनके ब्रेन में गंभीर चोट आयी है. बांया पांव टूटा है और फेफड़ों में पानी जमा हो गया है. बंगाली साव धनबाद से यहां अपनी बेटी की शादी तय करने आये थे और दुर्घटना हो गयी.
एक घंटे सड़क जाम
दो दिनों में हादसों में तीन लोगों की मौत होने से नाराज स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर खड़े भारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद सड़क जाम कर दी. वे मृतकों और घायलों को मुआवजा सहित उनकी चिकित्सा, सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम कसने की मांग पर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंचे डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा और जुगसलाई थाना प्रभारी द्वारा ठोस निर्णय का आश्वासन देने पर एक घंटे बाद लोग सड़क पर से हटे. इस दौरान रेलवे स्टेशन जा रहे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई. करीब दो किमी तक भारी वाहनों की कतार लग गयी थी.