नियुक्ति से पहले शिक्षकों का गृह प्रखंड में स्थानांतरित हो : संघ

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा है कि जिले में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व स्थानांतरण विसंगति से प्रभावित शिक्षकों का गृह प्रखंड में स्थानांतरण किया जाना चाहिए. बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, चाकुलिया, डुमरिया, पोटका समेत जिले के अन्य प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा है कि जिले में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व स्थानांतरण विसंगति से प्रभावित शिक्षकों का गृह प्रखंड में स्थानांतरण किया जाना चाहिए. बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, चाकुलिया, डुमरिया, पोटका समेत जिले के अन्य प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विद्यालयों में वर्षों से शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं. बार-बार मांग व आश्वासन के बाद भी उनके स्थानांतरण पर सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. नयी नियुक्ति होने पर जमशेदपुर प्रखंड के विद्यालयों में रिक्त पदों पर नव नियुक्त शिक्षक पदस्थापित हो जायेंगे, ऐसे में लंबे समय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षक वहीं रह जायेंगे. श्री सिंह ने कहा है कि स्थानांतरण की मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षकों में असंतोष है.

Next Article

Exit mobile version