12 घंटे एनएच जाम 50,000 लोग फंसे
जमशेदपुर: एनएच-33 गुरुवार को अहले सुबह से देर शाम तक जाम रहा. 12 घंटे जाम की वजह बुधवार रात इंडियन ऑयल टैंकर और एक ट्रक के बीच हुई हल्की टक्कर थी. घटना के बाद टैंकर को उसका चालक और खलासी मौके पर ही छोड़ भाग गये. सुबह 4 बजे से लेकर पूरे दिन तक करीब […]
जमशेदपुर: एनएच-33 गुरुवार को अहले सुबह से देर शाम तक जाम रहा. 12 घंटे जाम की वजह बुधवार रात इंडियन ऑयल टैंकर और एक ट्रक के बीच हुई हल्की टक्कर थी. घटना के बाद टैंकर को उसका चालक और खलासी मौके पर ही छोड़ भाग गये. सुबह 4 बजे से लेकर पूरे दिन तक करीब 5 हजार गाड़ियां गालूडीह से लेकर चांडिल के बीच फंसी रहीं.
जिससे 50 हजार लोग परेशान हुए. प्रभावित लोगों में छात्र, किसान, छोटे व्यापारी और नौकरीपेशा लोग रहे. लंबा जाम होने से यात्री बसों ने रूट डाइवर्ट कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. पुलिस ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद वाहन रेंगते हुए सड़क से पार हुए. डिमना चौक पर नो इंट्री खुल जाने से प्रभाव दोहरा हो गया.
मानगो से कांड्रा होकर गुजरीं बसें
मानगो बस पड़ाव से रांची और बिहार जाने के लिए निकली बसें रूट डाइवर्ट कर कांड्रा होते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. हालांकि कुछ बसें टाटा-रांची रूट के जाम में फंसने के कारण उन्हें यात्र रद्द करनी पड़ी.