बीमार सदर अस्पताल में कैसे होगा इलाज सदर अस्पताल का फाइल फोटो लगाया जा सकता है
– स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर आज सदर अस्पताल का करेंगे निरीक्षण – जिले में सिर्फ चार एंबुलेंस – जिले के 90 प्रतिशत उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है पानी, बिजली व भवन संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित सदर अस्पताल के उद्घाटन हुए करीब दो वर्ष हो गये, लेकिन यहां अब मरीजों […]
– स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर आज सदर अस्पताल का करेंगे निरीक्षण – जिले में सिर्फ चार एंबुलेंस – जिले के 90 प्रतिशत उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है पानी, बिजली व भवन संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित सदर अस्पताल के उद्घाटन हुए करीब दो वर्ष हो गये, लेकिन यहां अब मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है. वहीं नर्स व अन्य स्टाफ के लिए अबतक पद सृजित नहीं हुआ है. दूसरे जगहों से स्टाफ व नर्स को लाकर अस्पताल चलाया जा रहा है. अस्पताल में स्टाफ व मरीजों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. अस्पताल में बाउंड्री वाल नहीं है, इसके कारण आवारा जानवर भी घूमते नजर आते हैं. अस्पताल में कई मशीनें आयीं हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं होने के कारण खराब हो रही हैं. पूरी तरह व्यवस्थित नहीं है अस्पतालसदर अस्पताल में स्टाफ की कमी सबसे बड़ी समस्या है. कई विभागों में शौचालय तक नहीं है. वहीं उपलब्ध शौचालय की स्थिति काफी खराब है. कई वार्ड में पानी की व्यवस्था नहीं है. इमरजेंसी वार्ड में हाथ धोने तक की व्यवस्था नहीं हैं.