बिष्टुपुर : घर में घुसकर नकद समेत जेवर चोरी (ऋषि 5)
– धातकीडीह के हरिजन बस्ती की घटना – आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित हरिजन बस्ती में गुरुवार की रात अनिता मुखी के घर से 30 हजार रुपये नकद और सोने की बाली चोरी हो गयी. घटना के बाद संदेह के तौर पर अनिता मुखी ने रानीकुदर निवासी […]
– धातकीडीह के हरिजन बस्ती की घटना – आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित हरिजन बस्ती में गुरुवार की रात अनिता मुखी के घर से 30 हजार रुपये नकद और सोने की बाली चोरी हो गयी. घटना के बाद संदेह के तौर पर अनिता मुखी ने रानीकुदर निवासी रेखा देवी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस रेखा देवी से पूछताछ कर रही. रेखा ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी नहीं की है. इस संबंध में अनिता मुखी ने पुलिस को बताया कि रेखा उनकी बस्ती में कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. गुरुवार की रात को उनके परिवार के सभी सदस्य टुसू पर्व के मद्देनजर नाच-गाना कर रहे थे. इस बीच वह घर में घुसी. पड़ोसी ने विरोध किया, लेकिन वह पूर्व परिचित होने की बात कहते हुए घर में घुस गयी. वह आगे गेट से घुसी और पीछे गेट से चली गयी. नृत्य समाप्त होने के बाद पता चला कि घर से नकद रुपये व जेवर चोरी हो गयी है. पड़ोसी ने बताया कि रेखा उसके घर में घुसी थी. इसके बाद अनिता बस्ती के लोगों को लेकर रानीकुदर महिला के घर गयी और उसे पकड़कर कदमा थाना ले गयी. बिष्टुपुर थाना का मामला होने पर महिला को कदमा से बिष्टुपुर थाना लाया गया.
