रड़गांव में बस पलटी, कैंसर पीडि़त महिला घायल (मनमोहन : 8)
जमशेदपुर. रांची से टाटा आ रही कोच बस रड़गांव पुलिया के समीप पलट गयी. घटना में रांची मोरहाबादी की महिला कंचन देवी (कैंसर पीडि़त) घायल हो गयी. उसे एमजीएम लाया गया. महिला के सिर में चोट लगी है. महिला की पुत्री पूनम ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए जमशेदपुर आ […]
जमशेदपुर. रांची से टाटा आ रही कोच बस रड़गांव पुलिया के समीप पलट गयी. घटना में रांची मोरहाबादी की महिला कंचन देवी (कैंसर पीडि़त) घायल हो गयी. उसे एमजीएम लाया गया. महिला के सिर में चोट लगी है. महिला की पुत्री पूनम ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए जमशेदपुर आ रही थी. बस में सवार अन्य 40 लोगों को हल्की चोट आयी है.