उलीडीह में नाबालिग फिर लापता
जमशेदपुर : उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक संजीवनी पथ से शुक्रवार को दोबारा 12 वर्ष की आशा (काल्पनिक नाम) फरार हो गयी है. यह जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. मालूम हो कि आशा और उसकी एक सहेली 11 जनवरी को घर से फरार हुई थी. आशा दूसरे दिन घर लौट आयी थी, लेकिन […]
जमशेदपुर : उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक संजीवनी पथ से शुक्रवार को दोबारा 12 वर्ष की आशा (काल्पनिक नाम) फरार हो गयी है. यह जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. मालूम हो कि आशा और उसकी एक सहेली 11 जनवरी को घर से फरार हुई थी. आशा दूसरे दिन घर लौट आयी थी, लेकिन उसकी सहेली आज तक वापस नहीं लौटी है. पुलिस के मुताबिक आशा की सहेली. मित्र के साथ फरार हुई है.