स्कूलों में पतंग उत्सव,बच्चों ने की मस्ती
फोटो नरभेराम और स्कूल नाम से है (दो अलग-अलग स्कूल का है ) संवाददाता, जमशेदपुर शिक्षा निकेतन स्कूल, टेल्को में पतंग उत्सव मनाया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने एक साथ पतंग उड़ाया. आयोजन में अंगरेजी की शिक्षिका भावना झा का योगदान रहा. निर्णायक के रूप में प्रिंसिपल रमा श्रीनिवास ने उम्दा पतंगबाजी करने वाले विद्यार्थियों […]
फोटो नरभेराम और स्कूल नाम से है (दो अलग-अलग स्कूल का है ) संवाददाता, जमशेदपुर शिक्षा निकेतन स्कूल, टेल्को में पतंग उत्सव मनाया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने एक साथ पतंग उड़ाया. आयोजन में अंगरेजी की शिक्षिका भावना झा का योगदान रहा. निर्णायक के रूप में प्रिंसिपल रमा श्रीनिवास ने उम्दा पतंगबाजी करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. इधर, सेफ्टी मेले में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल द्वारा भी पतंग को लेकर एक स्टॉल लगाया गया था. प्रिंसिपल पारोमिता रॉय चौधरी ने कहा कि इसके जरिये बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.