अत्याधुनिक मशीन से हुआ पथरी का ऑपरेशन (फोटो ब्रजेश के पास है
मेडिका कांतिलाल अस्पताल संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मेडिका कांतिलाल अस्पताल में अत्याधुनिक तरीके से पथरी का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में होलोमियन लेजर मशीन का प्रयोग किया गया. डॉ एएस जंगबहादुर ने बताया कि ओडि़शा की बंडामुंडा निवासी संजरिया देवी की किडनी में पथरी थी, जिसका ऑपरेशन किया गया. अत्याधुनिक मशीन से झारखंड में यह […]
मेडिका कांतिलाल अस्पताल संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मेडिका कांतिलाल अस्पताल में अत्याधुनिक तरीके से पथरी का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में होलोमियन लेजर मशीन का प्रयोग किया गया. डॉ एएस जंगबहादुर ने बताया कि ओडि़शा की बंडामुंडा निवासी संजरिया देवी की किडनी में पथरी थी, जिसका ऑपरेशन किया गया. अत्याधुनिक मशीन से झारखंड में यह पहला ऑपरेशन किया गया. इस पद्धति से ऑपरेशन में एक छोटा सा सुराग किया जाता है. फिर कंप्यूटर से देखकर लेजर से पथरी को तोड़ा जाता है. इस तरह के ऑपरेशन में रक्त बहुत कम निकलता है. मरीज को भी कम परेशानी होती है. ऑपरेशन टीम में डॉ डीके मिश्रा, डॉ जंगबहादुर सिंह सहित अन्य शामिल थे.