छोटा गोविंदपुर : सुदामा चरित के साथ कथा ने लिया विराम
(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर के विवेकनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने शुक्रवार को सुदामा चरित की कथा के बाद फूलों की होली एवं पूर्णाहुति व हवन हुआ. इसके साथ ही कथा विराम ले लिया. प्रवचनकर्ता पं सुभाष शास्त्री ने श्रीकृष्ण एवं सुदामा के मिलन का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया. शनिवार […]
(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर के विवेकनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने शुक्रवार को सुदामा चरित की कथा के बाद फूलों की होली एवं पूर्णाहुति व हवन हुआ. इसके साथ ही कथा विराम ले लिया. प्रवचनकर्ता पं सुभाष शास्त्री ने श्रीकृष्ण एवं सुदामा के मिलन का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया. शनिवार सुबह नौ बजे से भंडारे का आयोजन होगा. संयोजक दयानंद पाठक के नेतृत्व में यह यज्ञ आयोजित किया गया.