कदमा : बैंक अधिकारी बता 32 हजार उड़ाये (ऋषि लेने गया है)

– फोन कर एटीएम कार्ड नंबर जाना और की निकासी- बैंक के शाखा व थाने में लिखित शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबैंक अधिकारी बता एटीएम कार्ड नंबर पूछकर कदमा टैंक रोड निवासी अजय प्रमाणिक के खाता से 32,991 रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने इसकी जानकारी कदमा स्टेट बैंक पहुंचकर मैनेजर को दी. मैनेजर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:02 PM

– फोन कर एटीएम कार्ड नंबर जाना और की निकासी- बैंक के शाखा व थाने में लिखित शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबैंक अधिकारी बता एटीएम कार्ड नंबर पूछकर कदमा टैंक रोड निवासी अजय प्रमाणिक के खाता से 32,991 रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने इसकी जानकारी कदमा स्टेट बैंक पहुंचकर मैनेजर को दी. मैनेजर ने खाता ब्लॉक कर दिया. इसकी सूचना कदमा थाना में दी गयी है. अजय प्रमाणिक ने बताया कि वह विजया हेरिटेज में निजी गाड़ी चलाता है. शाम पांच बजे वह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था. इस बीच उसके मोबाइल नंबर पर 9779638086 से फोन आया. उसने कहा कि वह मुबंई से बोल रहा है और स्टेट बैंक के मेन ब्रांच का मैनेजर है. उसने बताया कि एटीएम ब्लॉक हो गया है. कार्ड का नंबर बताये, तो वह पासवर्ड दे देंगे. उसने कार्ड का नंबर बता दिया. इसपर मैनेजर ने उसे 4029 पासवर्ड का नंबर दिया और मोबाइल कट कर दिया. कुछ देर बाद उसे मैसेज आने शुरु हो गये. उसने जानकारी अपने भाई को दी. अजय को लेकर उसका भाई नजदीक के एटीएम काउंटर में गया और खाता से दो बार में 20-20 हजार रुपये निकाल लिये.