पटमदा में कुड़मी भवन का निर्माण आरंभ
जमशेदपुर. पटमदा में कुड़मी सेवा सदन के नाम पर कुड़मी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया. कुड़मी सेवा समिति के अध्यक्ष पंचानन महतो की देखरेख में कार्य कराया जा रहा है. जामला मध्य विद्यालय के समीप कुड़मी सेवा सदन का निर्माण हो रहा है. जमीनदाता लोवाडीह निवासी पूर्णचंद्र महतो के साथ समाज के क्षितिज […]
जमशेदपुर. पटमदा में कुड़मी सेवा सदन के नाम पर कुड़मी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया. कुड़मी सेवा समिति के अध्यक्ष पंचानन महतो की देखरेख में कार्य कराया जा रहा है. जामला मध्य विद्यालय के समीप कुड़मी सेवा सदन का निर्माण हो रहा है. जमीनदाता लोवाडीह निवासी पूर्णचंद्र महतो के साथ समाज के क्षितिज महतो, हरि मोहन महतो, हेमंत महतो, प्रफुल्ल महतो, विजय कुमार महतो स्वपन महतो, वीरेन महतो सहित अन्य सदस्यों ने श्रमदान किया.