शोषितों के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे कॉमरेड महेंद्र सिंह
छोटा गोविंदपुर में माले ने मनाया शहादत दिवस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर स्थित कृष्ण भवन में शुक्रवार को माले ने कॉमरेड महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कॉमरेड महेंद्र सिंह हमेशा शोषितों-दलितों के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे. इस दौरान […]
छोटा गोविंदपुर में माले ने मनाया शहादत दिवस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर स्थित कृष्ण भवन में शुक्रवार को माले ने कॉमरेड महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कॉमरेड महेंद्र सिंह हमेशा शोषितों-दलितों के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे. इस दौरान माले नेता राम पल्लव चौधरी, भरत यादव, विनोद लहरी व राजेंद्र राम ने भी अपने विचार रखे. समारोह में पी धर्मा राव, विप्लव ठाकुर, आरपी चौरसिया, अजंबर लोहार, युगेश्वर झा, राजू सिंह, अयोध्या सिंह, एसएन प्रसाद, सरयू रविदास, रेणु देवी, बैला देवी, मूरत ठाकुर, सुभाषिनी देवी, कुंती देवी, अंजलि राय, जमुना कुजूर, लक्ष्मी कुमारी, पुष्पा देवी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए.