जादूगोड़ा : इचड़ा टुसू मेला में लखनडीह को प्रथम पुरस्कार

15 जनवरी 2015 फाईल-1फोटो जादू-1- बच्चे को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि। जादू-2- ईचड़ा में टुसू मेला के दौरान उपस्थित लोग।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाइचड़ा ग्राम विकास समिति की ओर से उत्तरी इचड़ा पंचायत स्थित मैदान में आयोजित टुसू मेला व खेलकूद प्रतियोगिता में लखनडीह की टुसू प्रतिमा अव्वल रही. प्रतिमा को 2100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:03 PM

15 जनवरी 2015 फाईल-1फोटो जादू-1- बच्चे को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि। जादू-2- ईचड़ा में टुसू मेला के दौरान उपस्थित लोग।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाइचड़ा ग्राम विकास समिति की ओर से उत्तरी इचड़ा पंचायत स्थित मैदान में आयोजित टुसू मेला व खेलकूद प्रतियोगिता में लखनडीह की टुसू प्रतिमा अव्वल रही. प्रतिमा को 2100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरी ओर मेले में हब्बा-डब्बा में जम कर लोगों ने जुआ खेला व मुर्गा पाड़ा में मुर्गा लड़ाया. खेलकूद के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि झामुमो के मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष बाघराय मार्डी, वार्ड सदस्य प्रदीप गुप्ता, अशोक दास, सुरजीत सोरेन, ग्राम प्रधान कमल लोचन मंडल, सचिव रूप कुमार मंडल, हेमंत भकत, सुभाष सिंह ने पुरस्कृत किया गया. मेले में विभिन्न गांवो से लोग टुसू प्रतिमा लेकर पहुंचे थे. मेले को सफल बनाने में कमल लोचन मंडल, रूप कुमार मंडल, विश्वामित्र सिंह, सुभाष सिंह, नगेन्द्र सिंह, मनोज मंडल, धनश्याम मंडल आदि ने सक्रिय योगदान दिया. ये हुए सम्मानितबच्चो का 50 मीटर दौड़ प्रथम कुणाल कालिन्दी, द्वितीय मोहित शर्मा व तृतीय देव सिंह, 100 मीटर दौड़ में विशाल मंडल, मुकेश माझी, नवीन सरकार, बिस्कुट रेस में चिराग पात्र, शिवा भगत, अलोक कुमार सिंह, बोरा रेस में शनि मंडल, माझीया हांसदा, निखिल कुमार, गणित रेस में नवीन कुमार गौरव कुमार, अभिजित यादव को पुरस्कृत किया गया. बच्चियों के 50 मीटर दौड़ में सुनीता हांसदा, रीता हांसदा, रीता टुडू, किन्नदीनी तांती, 100 मीटर में निशा रानी रजक, मोनीका माझी, उर्मिला माझी, गणित रेस में कंती सिंह, बैलभ बेहरा, स्नेहा कुमारी, चम्मच गोली रेस में सालगे हेम्ब्रम, निरसो सोरेन, लुदी सोरेन अव्वल रही.

Next Article

Exit mobile version