गरीबों के बीच चूड़ा -गुड़ वितरण
जमशेदपुर. जानकी जगन्नाथ सेवा संस्थान ने मकर व टुसू पर्व पर सोनारी दुमुहानी में गरीबों के बीच चूड़ा गुड़ व चाय बिस्कुट का वितरण किया. वितरण संस्था के संचालक एवं संस्थापक लक्ष्मण तिवारी की देख रेख में किया गया. इस दौरान जेपी तिवारी, गौरी शंकर मिश्रा, एसएन सिंह, डीडी सिंह, आर आर पांडे, प्रकाश तिवारी, […]
जमशेदपुर. जानकी जगन्नाथ सेवा संस्थान ने मकर व टुसू पर्व पर सोनारी दुमुहानी में गरीबों के बीच चूड़ा गुड़ व चाय बिस्कुट का वितरण किया. वितरण संस्था के संचालक एवं संस्थापक लक्ष्मण तिवारी की देख रेख में किया गया. इस दौरान जेपी तिवारी, गौरी शंकर मिश्रा, एसएन सिंह, डीडी सिंह, आर आर पांडे, प्रकाश तिवारी, मोती लाल त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित थे.