टॉपर टिप्स – अमित कुमार
नोट- अमित की फोटो को टॉपर के फोल्डर में डाला जा चुका है. अमित कुमारमाता-पिता- आरती मिश्रा व मनोज मिश्रामार्क्स (बारहवीं) – 90.4 फीसदीरैंक- क्लास में सेकेंड स्कूल- जमशेदपुर पब्लिक स्कूल कोर्स बुक पर फोकस करें मैंने बारहवीं की पढ़ायी जमशेदपुर पब्लिक स्कूल से पूरी की. कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ायी करते हुए बारहवीं बोर्ड परीक्षा […]
नोट- अमित की फोटो को टॉपर के फोल्डर में डाला जा चुका है. अमित कुमारमाता-पिता- आरती मिश्रा व मनोज मिश्रामार्क्स (बारहवीं) – 90.4 फीसदीरैंक- क्लास में सेकेंड स्कूल- जमशेदपुर पब्लिक स्कूल कोर्स बुक पर फोकस करें मैंने बारहवीं की पढ़ायी जमशेदपुर पब्लिक स्कूल से पूरी की. कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ायी करते हुए बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मैंने 90.4 फीसदी अंक हासिल किये. मेरा क्लास में सेकेंड रैंक रहा. अभी मैं गोइनका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीकॉम की पढ़ायी कर रहा हूं. साथ ही सीए की प्रिपरेशन भी कर रहा हूं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान मैं स्कूल और ट्यूशन दोनों जगह काफी मन लगाकर पढ़ता था. रोजाना तीन से चार घंटा सेल्फ स्टडी करता था. परीक्षा से पहले सभी विषय का रिविजन पूरा कर लिया था. मैंने पिछले साल के प्रश्न भी हल किये थे. मेरा ध्यान कोर्स बुक पर रहा. फाइनल एग्जाम में अधिकतर प्रश्न कोर्स बुक से ही पूछे जाते हैं.