Loading election data...

नक्सलियों का झारखंड बंद आज, रेलवे में अलर्ट

जमशेदपुर : हजारीबाग चौपारण के चिरैयाटांड में हुए मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मारे जाने के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने शनिवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद को देखते हुए सुरक्षा को लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी किया है. टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने खड़गपुर-टाटानगर के बीच बंगाल -ओड़िशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:31 AM
जमशेदपुर : हजारीबाग चौपारण के चिरैयाटांड में हुए मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मारे जाने के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने शनिवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद को देखते हुए सुरक्षा को लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी किया है.
टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने खड़गपुर-टाटानगर के बीच बंगाल -ओड़िशा सीमा से सटे रेल क्षेत्र में चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. इसी तरह रांची, हटिया, मुरी, चांडिल लाइन, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा राउरकेला लाइन, चक्रधरपुर-चाईबासा लाइन, टाटा पुरुलिया-आद्रा लाइन में ट्रेनों से लेकर ट्रैक व स्टेशनों में विशेष चौकसी करने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version