मंडी में आने वाले वाहनों की हो रही जांच

फ्लैग- बाजार समिति ने वजन व सामग्री की सत्यता की जांच को उठाया कदम- सिस्टम में पारदर्शिता के लिए वाहनों का हो रहा वजनसंवाददाता, जमशेदपुरकृषि उत्पादन बाजार समिति ने सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए एक नयी पहल की है. मंडी में आने वाले सामान का वजन एवं सामग्री की सत्यता जांच के लिए सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:02 PM

फ्लैग- बाजार समिति ने वजन व सामग्री की सत्यता की जांच को उठाया कदम- सिस्टम में पारदर्शिता के लिए वाहनों का हो रहा वजनसंवाददाता, जमशेदपुरकृषि उत्पादन बाजार समिति ने सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए एक नयी पहल की है. मंडी में आने वाले सामान का वजन एवं सामग्री की सत्यता जांच के लिए सभी वाहनों को धर्मकांटा (तौलने की बड़ी मशीन) में वजन किया जा रहा है. इस संबंध में 13 जनवरी को समिति व व्यापारियों की एक बैठक हुई थी. जिसमें विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव को पारित किया गया. व्यवसायियों को वाहन के वजन करने में होने वाला खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा. बाजार समिति इसका खर्च उठायेगी. कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव ने उचित मार्गदर्शन के लिए बाजार समिति बोर्ड को लिखा है. इससे क्या होगा लाभमंडी प्रांगण में प्रवेश के दौरान वाहनों का वजन करने से व्यवसायियों को लाभ होगा. व्यवसायी अन्य राज्यों से चावल, दाल, गुड़ समेत अन्य सामग्री मंगाते हैं. वाहन के वजन होने से माल के घटने -बढ़ने व हेराफेरी की गुंजाइश नहीं रहेगी. बाजार समिति को भी सही राजस्व मिलेगा.—————कोट सिस्टम में पारदर्शिता के लिए यह पहल की गयी है. मंडी में प्रवेश होने वाले प्रत्येक वाहन को वजन किया जा रहा है. वजन के अनुरूप एक प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है. – अशोक कुमार सिन्हा, पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति

Next Article

Exit mobile version