टाटानगर : आरक्षण केंद्र में टोकन सिस्टम चालू

जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित अत्याधुनिक आरक्षण टिकट केंद्र में टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया. हालांकि पहले भी टोकन सिस्टम शुरू किया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. फिलहाल आरक्षण केंद्र के ऊपरी तल्ले पर आरक्षण का टिकट दिया जा रहा है. टोकन सिस्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित अत्याधुनिक आरक्षण टिकट केंद्र में टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया. हालांकि पहले भी टोकन सिस्टम शुरू किया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. फिलहाल आरक्षण केंद्र के ऊपरी तल्ले पर आरक्षण का टिकट दिया जा रहा है. टोकन सिस्टम शुरू होने से आरक्षण टिकट लेने वालों को काफी लाभ होगा. सामान्य टिकट काउंटर नहीं हुआ शिफ्ट टाटानगर स्टेशन में चल रहे अनारक्षित टिकट काउंटर को अबतक नये पीआरएस बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया जा सका है. बताया जाता है कि इसे शिफ्ट करने के लिए सभी मशीन (सिस्टम ) को शिफ्ट करना पड़ेगा. ऐसे में कुछ समय के लिए टिकट काउंटर बंद करना पड़ सकता है. इससे यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. इसे लेकर रेल प्रशासन जल्दबाजी में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version