बिष्टुपुर में एप्पल आई शो रूम का उद्घाटन (ऋषि-14)
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर बाजार के लाइन नंबर 4 में स्थित शॉप नंबर 3 में एप्पल आई किड्स वियर दुकान का उद्घाटन एसडीओ प्रेम रंजन ने किया. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण मोर ने बताया कि शोरूम में नवजात से लेकर 16 साल के किशोर-किशोरियों तक के नये-नये डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं. शोरूम के ओपनिंग […]
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर बाजार के लाइन नंबर 4 में स्थित शॉप नंबर 3 में एप्पल आई किड्स वियर दुकान का उद्घाटन एसडीओ प्रेम रंजन ने किया. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण मोर ने बताया कि शोरूम में नवजात से लेकर 16 साल के किशोर-किशोरियों तक के नये-नये डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं. शोरूम के ओपनिंग पर दो दिनों तक 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इस शोरूम में बच्चों के लिए बने कपड़े में चांदी का इस्तेमाल किया गया है जिससे बच्चों को बैक्टीरिया से सुरक्षा मिलेगी. सभी कपड़े कोलकाता स्थित कंपनी से बनकर आये हैं. उन्होंने बताया कि इस कंपनी के कपड़े देश के साथ-साथ विदेशों में भी बेचे जाते हैं. इस अवसर पर आलोक मोर, आनंद मोर, सत्यनारायण मोर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.