जमशेदपुर प्रखंड में जल संरक्षण पर कार्यशालासंवाददाता,जमशेदपुर जल के बिना कल सुरक्षित नहीं है. इसलिए हर व्यक्ति को जल संरक्षण के बारे में सोचना चाहिए. उक्त बातें डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने कहीं. वे शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में जल संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने हमारा जल, हमारा जीवन विषय पर जागरूकता अभियान चलाने के बारे में जानकारी दी.कार्यशाला में उपस्थित थे : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता-सुरेश प्रसाद (विशिष्ट अतिथि), बीडीओ-पारुल सिंह, सीओ-मनोज कुमार, सुगंधा गांगुली, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी-सत्येंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, विभिन्न पंचायत के मुखिया, जल सहिया व कई अभियंता.बच्चों के लिए निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता :कार्यशाला के दौरान जल संरक्षण विषय पर सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. जिसमें मध्य विद्यालय करनडीह के छात्र रघु सोरेन को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं उपेंद्र सोलंकी-विद्या सागर उच्च विद्यालय बामनगोड़ा एवं आकांक्षा मल्लिक-संत पीटर हाइ स्कूल को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला.
Advertisement
हर व्यक्ति जल संरक्षण के बारे में सोचे : रंजना मिश्रा (फोटो ऋषि -9,10)
जमशेदपुर प्रखंड में जल संरक्षण पर कार्यशालासंवाददाता,जमशेदपुर जल के बिना कल सुरक्षित नहीं है. इसलिए हर व्यक्ति को जल संरक्षण के बारे में सोचना चाहिए. उक्त बातें डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने कहीं. वे शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में जल संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement