दुर्गा प्रसाद मित्तल बने अध्यक्ष

फ्लैग- ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर का इंस्टॉलेशन समारोह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर- 2015 अध्यक्ष – दुर्गा प्रसाद मित्तल पास्ट प्रेसिडेंट- सी प्रह्लाद रावउपाध्यक्ष- सुप्रीयो मजूमदार व उमा दीपक गांधीप्रबंधन निदेशक- एमपी दूबेवित्तीय निदेशक- सुरेंद्र सिंहनिदेशक- जेएस भाटिया, आइपी मित्तल, रवि प्रकाश, सी कृष्णावेणी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, बी वासुदेव राव, संजय शर्मा, धीरज केडियालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

फ्लैग- ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर का इंस्टॉलेशन समारोह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर- 2015 अध्यक्ष – दुर्गा प्रसाद मित्तल पास्ट प्रेसिडेंट- सी प्रह्लाद रावउपाध्यक्ष- सुप्रीयो मजूमदार व उमा दीपक गांधीप्रबंधन निदेशक- एमपी दूबेवित्तीय निदेशक- सुरेंद्र सिंहनिदेशक- जेएस भाटिया, आइपी मित्तल, रवि प्रकाश, सी कृष्णावेणी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, बी वासुदेव राव, संजय शर्मा, धीरज केडियालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ज्वाइंट्स ग्रुप को आगे बढ़ाने के लिए नये पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. उन्हें ग्रुप को नंबर एक बनाने के लिए हर संभव योगदान देना है. यह बातें ज्वाइंट्स इंटरनेशनल के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन और मुख्य अतिथि एसपी चतुर्वेदी ने कहीं. वे बिष्टुपुर स्थित एक होटल में ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर का इंस्टॉलेशन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाइंट्स इंटरनेशनल के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन राजेश सी जोशी , फेड-8 के अध्यक्ष संदीप मुरारका और इंस्टॉलेशन ऑफिसर के रूप में यूनिट डायरेक्टर केएल मित्तल उपस्थित थे. इसके पहले समारोह की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. इसके बाद ज्वाइंट्स सदस्यों ने ज्वाइंट्स प्रेयर किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष सी प्रह्लाद राव ने दिया. दिलायी गयी शपथ मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मित्तल ने पदभार ग्रहण किया. यूनिट डायरेक्टर केएल मित्तल ने यूनिट निदेशक दुर्गा प्रसाद मित्तल को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी. उन्होंने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया. यूनिट डायरेक्टर ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ हरे श्याम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमपी दूबे ने किया. अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Next Article

Exit mobile version