बारीडीह में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन
विश्व का व्यापक रूप है विष्णु(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह बाजार मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन पराशर जी ने प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि यह विश्व ही भगवान की मूर्ति है, विश्व का ही व्यापक अर्थ है विष्णु. विष्णु की नाभि से ब्रह्म का जन्म […]
विश्व का व्यापक रूप है विष्णु(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह बाजार मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन पराशर जी ने प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि यह विश्व ही भगवान की मूर्ति है, विश्व का ही व्यापक अर्थ है विष्णु. विष्णु की नाभि से ब्रह्म का जन्म हुआ और ब्रह्म के दाहिने अंग से स्वायंभुव मनु, बांयें अंग से शतरूपा, इन्हीं से जड़-चेतन, स्थावर, जंगम सभी प्राणियों की उत्पत्ति हुई. तो मनु से मानव हुए इसलिए मानव भगवान के ही अंश हैं. भगवान में मिल सकता है मनुष्य मनुष्य यदि सद्कार्य करे तो वह फिर से भगवान में मिल सकता है. उन्होंने बताया कि मनुष्य धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति करने आया है. यदि इनमें से एक से भी वह वंचित रहा तो उसका मानव जीवन असफल हो जाता है. उन्होंने समुद्र मंथन से लक्ष्मी के प्रकट होने से लेकर वामन अवतार तक की कथा सुनायी गयी. कथा में शुभंकर मिश्रा, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रभाकर मिश्रा, राजकुमार वर्मा, संजीव झा, कृष्णा मंडल, अंकित झा, बिंदा सोना, सोहन राय, राणेश झा, अमर कुमार, अमित झा, गीतांजलि बोस, दिलजीत वर्मा, ताप्ती दत्ता, काजल, पुनीता वर्मा, बासंती भौमिक, सीमा शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. रविवार को प्रवचन में रामावतार की कथा सुनायी जायेगी.