भुइयांडीह : चलती ट्रक से दिन-दहाड़े 70 हजार का माल चुराया)
संवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा के भुइयांडीह त्रिकोणी मोड़ के पास चलती ट्रक से तिरपाल काट कर करीब 70 हजार रुपये के स्टील के स्कैप की चोरी कर ली. जब ट्रक चालक चुन्नू तिवारी ने इसका विरोध किया तो चोरों ने भुजाली का भय दिखा कर उसके साथ मारपीट की. जब ट्रक को भीड़ वाली जगह पर चालक […]
संवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा के भुइयांडीह त्रिकोणी मोड़ के पास चलती ट्रक से तिरपाल काट कर करीब 70 हजार रुपये के स्टील के स्कैप की चोरी कर ली. जब ट्रक चालक चुन्नू तिवारी ने इसका विरोध किया तो चोरों ने भुजाली का भय दिखा कर उसके साथ मारपीट की. जब ट्रक को भीड़ वाली जगह पर चालक ने खड़ा कर दिया तब चोर वहां से भाग खड़े हुए. घटना शनिवार अपराह्न करीब 3.30 बजे घटी. घटना की सूचना गाड़ी मालिक विरेंद्र कुमार ने सीतारामडेरा थाना में दे दी है. चोरी के विरोध में सड़क जाम भुइयांडीह मार्ग पर लगातार हो रही चोरी के विरोध में ट्रक चालक और मालिकों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस ने मामले को शांत कराया. आगे इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए ट्रक के मालिकों को आश्वस्त किया. लोगों को हटाने के लिए सीसीआर से भी कई जवानों को बुलाया गया, लेकिन उसके पूर्व ही जाम हटा लिया गया था रोड जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.