कॅरियर टिप्स : राजीव शर्मा

रिशेप्शनिस्ट बन कैरियर संवारें कई ऐसे भी कैरियर ऑप्शन हैं जिनके लिए आपका बहुत ज्यादा पढ़ा होना जरूरी नहीं है. ऐसा ही एक जॉब रिशेप्शनिस्ट का. ऑफिस खोलने की बात हो कोई शॉपिंग मॉल या कोई होटल या फिर कोई रिटेल आउटलेट, सभी जगहों पर बस एक ही परपज होता है और वो होता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

रिशेप्शनिस्ट बन कैरियर संवारें कई ऐसे भी कैरियर ऑप्शन हैं जिनके लिए आपका बहुत ज्यादा पढ़ा होना जरूरी नहीं है. ऐसा ही एक जॉब रिशेप्शनिस्ट का. ऑफिस खोलने की बात हो कोई शॉपिंग मॉल या कोई होटल या फिर कोई रिटेल आउटलेट, सभी जगहों पर बस एक ही परपज होता है और वो होता है कस्टमर्स को रिझाना. इसके लिए एक बेहतर रिशेप्शनिस्ट का होना काफी जरूरी है. जहां तक बात है रिशेप्शनिस्ट की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की तो इस जॉब के लिए बेसिक एजुकेशन और डिग्रियां ही मांगी जाती हैं लेकिन सबसे ज्यादा अहम होती है आपकी कम्यूनिकेशप स्किल और आपका कंविंसिंग पावर. जी हां, अगर आपकी भाषा पर पकड़ है तो आप एक अच्छे रिशेप्शनिस्ट की जॉब पा सकते हैं. और इस क्वालिटी को डेवलप करने के लिए आप किसी भी इंगलिश स्पीकिंग कोचिंग का सहारा ले सकते हैं. इसके साथ ही आपका ड्रेसिंग सेंस और लुक भी काफी मायने रखता है. होटल इंडस्ट्री से लेकर रिटेल इंडस्ट्री तक में रिसेप्शनिस्ट की काफी डिमांड है. हालांकि पहले केवल गर्ल्स को प्रायोरिटी दी जाती थी लेकिन अब तो ब्वायज के लिए भी इस जॉब का काफी अच्छा स्कोप है.नाम – राजीव शर्माप्रोफेशन – सब्जेक्ट एक्सपर्ट

Next Article

Exit mobile version