कदमा : मारपीट और छेड़खानी में केस दर्ज
संवाददाता, जमशेदपुर कदमा लिंक रोड में गुरुवार की रात कार से घर लौट रहे युवक (निखिल राज) के साथ टाटा स्टील के लिए काम करने वाली पैंथर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के दो गार्ड ने मारपीट तथा उसके महिला मित्र से छेड़खानी की. इस संबंध में शनिवार को कदमा थाना में निखिल राज के बयान […]
संवाददाता, जमशेदपुर कदमा लिंक रोड में गुरुवार की रात कार से घर लौट रहे युवक (निखिल राज) के साथ टाटा स्टील के लिए काम करने वाली पैंथर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के दो गार्ड ने मारपीट तथा उसके महिला मित्र से छेड़खानी की. इस संबंध में शनिवार को कदमा थाना में निखिल राज के बयान पर पैंथर क्यूआरटी पर केस किया गया है. हालांकि क्यूआरटी के सदस्यों ने कदमा थाना पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की. गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर में सोनारी आदर्शनगर निवासी निखिल राज ने अपने मित्र के साथ कदमा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग थी. इस बीच मारपीट करने वाले दोनों गार्ड भी थाना पहुंचे. वहां निखिल राज ने थाना प्रभारी के समक्ष दोनों को पहचान लिया. निखिल राज ने अपने आवेदन में बताया था कि वह बिष्टुपुर से केक लेकर दोस्त सिद्धू शर्मा और महिला मित्र के साथ घर लौट रहा था. कदमा लिंक रोड में कार रोकी और लघु शंका करने गया. इस बीच एक बाइक से पैंथर क्यूआरटी टीम के दो गार्ड आये और बेवजह मारपीट की. विरोध करने पर महिला मित्र से छेड़खानी की थी. इस दौरान उनके कई सहयोगी आ गये थे. सभी ने शोर मचाया. लोग जुटने लगे, तो टीम के लोग फरार हो गये थे.