फैशन एप – रिवर्सेबल जैकेट असंपादित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भाई जब एक की कीमत में दो का मजा मिले तो ये सौदा भला किसको पसंद नहीं आयेगा. जी हां एक तीर से दो निशाना लगाना तो सभी को पसंद होता है. शयद यही वजह है कि इन दिनों रिवर्सेबल जैकेट्स मार्केट में खासा धूम मचा रही हैं. विदआउट स्लीव वाली ये जैकेट्स […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भाई जब एक की कीमत में दो का मजा मिले तो ये सौदा भला किसको पसंद नहीं आयेगा. जी हां एक तीर से दो निशाना लगाना तो सभी को पसंद होता है. शयद यही वजह है कि इन दिनों रिवर्सेबल जैकेट्स मार्केट में खासा धूम मचा रही हैं. विदआउट स्लीव वाली ये जैकेट्स दोनों ही तरफ से पहनी जा सकती हैं. जहां तक बात है लुक की तो इन जैकेट्स को वूलेन फैब्रिक से बनाया गया है और इनमें रैक्सीन से डिजायनिंग की गई है. जी हां इन जैकेट्स के आर्म्स और शोल्डर के भाग पर रैक्सीन के पैचेज लगाये गये हैं जो इस ड्रेस को एक माचो लुक देते हैं. इसके अलावा इसमें एक सेंट्रलाइज चेन लगाई गई है जिससे इस जैकेट को आप ओपेन पैटर्न में भी पहन सकते हैं. इसमें दो फ्रंट क्रॉस पॉकेट्स दी गई हैं जिनके साथ जरूरी सामान कैरी करना काफी इजी होता है. अगर बात करें क्वालिटी की तो ये जैकेट्स कम ठंडक और ज्यादा ठंडक दोनों ही मौसम में बेहतर साबित होती है. इस जैकेट को बाइक राइड करते समय भी पहन सकते हैं. इस जैकेट को कैजुअल और प्रोफेश्नल दोनों ही परपज में पहना जा सकता है. वैसे तो ये जैकेट किसी भसी तरह की बॉटम वियर के साथ अच्छा लुक देती है पर अगर इसे डेनिंग के साथ और अपर में किसी अच्छी कलर की हाफ स्लीव टी शर्ट के साथ मैच किया जाये तो ये निश्चित तौर पर आपको एक यूनीक लुक देगी. प्राइस – 850 रुपये से लेकरखासियत – वूलेन फैब्रिक, रैक्सीन से पैच वर्क, रिवर्सेबल, सेंट्रलाइज चेन सिस्टम, किसी भी तरह की बॉटम वियर के साथ मैवेबल, सेफ, माचो लुक