11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ बुलेटिन एडवांस 1 असंपादित

नोट -फोटो की जा चुकी है. हेल्थ बुलेटिन के फोल्डर से ले लें.डॉ. संजय कुमार, ईएनटी स्पेशिलिस्टबच्चों में मम्स हो तो लें डॉक्टरी सलाहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मम्स बच्चों को होने वाली कॉमन बीमारी है. यह बीमारी वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है. यह बीमारी बच्चों में लगभग 6 साल के ऊपर की उम्र के बच्चों में […]

नोट -फोटो की जा चुकी है. हेल्थ बुलेटिन के फोल्डर से ले लें.डॉ. संजय कुमार, ईएनटी स्पेशिलिस्टबच्चों में मम्स हो तो लें डॉक्टरी सलाहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मम्स बच्चों को होने वाली कॉमन बीमारी है. यह बीमारी वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है. यह बीमारी बच्चों में लगभग 6 साल के ऊपर की उम्र के बच्चों में इस बीमारी के कैसेज ज्यादा देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही यह बीमरी कम्युनिकेबल बीमारी है. यानि यदि घर में किसी एक बच्चे को है तो यह बीमारी उस बच्चे से दूसरे बच्चे में भी होने की संभावना रहती है. ऐसे में इस बीमारी के होने से काफी सावधानी बरतनी चाहिए. यह बीमारी मरीज के तौलिये के इस्तेमाल से, एक साथ खाना खाने से और खास तौर पर स्लाइवा (लार) से भी एक मरीज से दूसरे में फैलती है. इस बीमारी के होने से मरीजों में देखा गया है कि उन्हे गले में दर्द, दोनों गालों में सूजन, खाना खाने में परेशानी, व बुखार का आना. यह बीमारी होने पर मरीज में सामान्य तौर इसी प्रकार के लक्षण दिखायी देते हैं. इस बीमारी से उपाय की बात की जाए तो इस बीमारी के लक्षण दिखायी देने के साथ ही लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. सिर्फ यही नहीं भारत सरकार ने इस बीमारी के रोकथाम को लेकर वैक्सीन भी बनाएं हैं. ऐसे में बच्चों को मम्स का वैक्सिीनेशन लगवाना चाहिए. बीमारी- मम्सलक्षण- गले में दर्द, दोनों गालों में सूजन, खाना खाने में परेशानी, व बुखार का आना. उपाय- बीमारी के लक्षण दिखायी देने के साथ ही लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें