गणतंत्र दिवस पर युवा की राय असंपादित

नाम- रौशन कुमार सिंह, स्टूडेंट, एबीएम कॉलेज बढ़ते अपराध की रोकथाम को लेकर उठाउंगा कदमलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आज हमारा देश आजाद है. हम हर प्रकार के त्योहार की खुशियों को मना सकते हैं. देश में जहां चाहे वहां जाकर रह सकते हैं, जहां इच्छा हो वहां पर जाकर पढ़ायी कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 2:02 AM

नाम- रौशन कुमार सिंह, स्टूडेंट, एबीएम कॉलेज बढ़ते अपराध की रोकथाम को लेकर उठाउंगा कदमलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आज हमारा देश आजाद है. हम हर प्रकार के त्योहार की खुशियों को मना सकते हैं. देश में जहां चाहे वहां जाकर रह सकते हैं, जहां इच्छा हो वहां पर जाकर पढ़ायी कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस आने वाला है. इस दिन हम लोग जमकर खुशियां मनाते हैं. क्योंकि इसी दिन देश के संविधान का निर्माण हुआ था. आज देश आजाद हो चुका है लेकिन आयदिन हमारे देश में आपराधिक घटनाएं होते रहती है. जब भी कहीं देश में या फिर विदेशों में आपराधिक घटनाएं होती है तो मुझे काफी तकलाफ होती है. मानवता के नाते लोगों को यह सोचना चाहिए कि आपराधिक गतिविधयों को अंजाम देने से ना सिर्फ रोकें बल्कि उसके खिलाफ आवाज उठाए. ऐसे में मैं आने वाले दिनों से बल्कि अभी से ही आपराधिक गतिविधियों को रोकने व इसके खिलाफ मुहिम उठाने का प्रयास करुंगा. हमारे देश व हमारे राज्य की बात की जाए तो यहां भी आपराधिक गतिविधियां होते रहती है. इससे हमारे ही देशवासियों को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जो लोग अपराध को फैलाने का काम करते है उन लोगों को यह सोचना चाहिए कि वो आपराधिक गतिविधयों का ना फैलाएं. क्योंकि इससे हमारे देश वासियों को नुकसान पहुंचता है.

Next Article

Exit mobile version