ऑटो, मिनी बस का किराया घटा

जमशेदपुर: मिनी बस और ऑटो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. शहर में चलने वाली मिनी बस और ऑटो का किराया एक रुपये कम कर दिया गया है. सोमवार से नया किराया लागू होगा. शिक्षित बेरोजगार मिनी बस यूनियन और शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संचालक संघ ने किराया में एक रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:29 AM
जमशेदपुर: मिनी बस और ऑटो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. शहर में चलने वाली मिनी बस और ऑटो का किराया एक रुपये कम कर दिया गया है. सोमवार से नया किराया लागू होगा. शिक्षित बेरोजगार मिनी बस यूनियन और शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संचालक संघ ने किराया में एक रुपये कमी करने का फैसला लिया है.

रविवार को दोनों यूनियन बैठक कर नये किराये की घोषणा करेगी. इधर साकची, मानगो, डिमना रूट के चालकों ने डीजल का दाम घटने पर शनिवार को ऑटो का किराया एक रुपये कम करने का फैसला लेते हुए डीसी को लिखित जानकारी दी. डीजल का दाम घटने के बाद शहर में मिनी बस और ऑटो का किराया कम करने की मांग उठने लगी थी. विभिन्न संगठनों के बढ़ते दबाव के बाद मिनी बस, ऑटो यूनियनों ने किराये में एक रुपये कम करने का निर्णय लिया है.

छह माह में डीजल का दाम 10.70 रुपये घटा
अगस्त से अब तक डीजल का दाम लगभग 10.70 रुपया और पेट्रोल का दाम लगभग 14. 75 रुपया कम हुआ है. अगस्त में शहर में डीजल का दाम 60. 93 रुपये था, जो अब घटकर लगभग 50.29 हो गया है. नवंबर से शहर में मिनी बस, ऑटो का किराया कम करने की मांग उठने लगी थी.
‘‘डीजल का दाम घटने के बाद ऑटो का किराया सभी रूट में एक रुपया कम होगा. सभी रूट के प्रतिनिधियों से बात कर रविवार को नये किराये की घोषणा की जायेगी.
– श्याम किंकर झा, महासचिव, शिक्षित बेरोजगार, टेंपो चालक- संचालक संघ
‘‘मिनी बस का किराया प्रति स्टॉपेज एक रुपया कम होगा. रविवार को यूनियन की बैठक में भाड़ा कम करने का प्रस्ताव पारित कराया जायेगा. सोमवार से नया किराया लागू होगा.
– संजय पांडेय, महामंत्री, शिक्षित बेरोजगार मिनी बस यूनियन

Next Article

Exit mobile version